श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन पंडित नवीन कुमार मिश्रा ने सुनाई राम वनवास की कथा
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के महेशपुर गांव में स्थित महेशनाथ मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पांचवें दिवस गुरुवार को पलिया कलां से आये हुए प्रसिद्ध वक्ता पंडित नवीन कुमार मिश्रा द्वारा राम वनवास की कथा सुनाई गई.
इस दौरान कसमंडा स्टेट के राजा साहब कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व सुजनिया से शिवशंकर सिंह पधारे जिनका महेशपुर प्रधान जीतेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया. कथा में गांव व क्षेत्र से सैकड़ों को संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.