सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सीतापुर। सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के विभाग प्रचारक और प्रखर चिंतक बैरिस्टर ने सदियों से चली आ रही परम्परा मे गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए ,राष्ट्र चेतना और जागरण मे गुरु के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि समृद्ध राष्ट्र की स्थापना मे गुरु की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है,
जिसे निरंतर स्वीकार किया जाना और सम्मान दिया जाना चाहिए।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने अपने जीवन से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए मां को प्रथम गुरु बताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन को निखारने और तराशने मे मां और गुरु की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,जो न सिर्फ हमे सही राह दिखाते बल्कि मानवीय के रूप मे स्थापित होने मे भी सहायता देते है ,उन्होंने बालिका शिक्षा और महिलाओ के सम्मान को लेकर अपनी प्रतिबद्धत्ता व्यक्त की.
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता और कई संस्थाओ से जुड़े कुँवर दिनकर प्रताप सिंह ने गुरु को सृजन का मूलाधार् बताया उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही हममे छिपी प्रतिभा को निखार कर उसे उचित मंच देने का काम करता है ,वही प्रभारी निरीक्षक और श्रेष्ठ विचारक मनीष कुमार सिंह ने तुलसी और कबीर की कई रचनाओ का उल्लेख करते हुए अपने प्रभावपूर्ण उदबोधन मे समाज निर्माण मे गुरु की भूमिका को रेखांकित किया. कार्यक्रम के अंत मे आगंतुकों का आभार कार्यक्रम सयोंजक मोहित जायसवाल ने व्यक्त किया जबकी कार्यक्रम का संचालन आराध्य शुक्ल ने किया
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां शारदे और मैथलीशरण गुप्त के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से हुई तदुपरांत कई सैकड़ा कार्यरत और सेवानिवर्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
समारोह मे बड़ी संख्या मे शिक्षक /शिक्षिकाओं के साथ ही भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष पंकज गुप्त ,राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के जिला सह कार्यवाह धर्मेंद्र रस्तोगी नगर प्रचारक रमाकांत हिंदु, अमृत महोत्सव समिति से जुड़े ऋतुराज सिंह अमित वर्मा के अलावा मनोज वर्मा बबलू वर्मा आशीष मिश्रा ,मधुकर वर्मा,अरुण नाथ ,अतुल त्रिवेदी अयूब खां,नय्यर शकेब,आजाद अंसारी, पप्पू सिंह,अमित जायसवाल ,राजू जैन आशीष गुप्त ,विशाल गुप्त, चांद आलोक अवस्थी,जितेंद्र रस्तोगी,निधि सिंघल,मानसी जायसवाल,डिंपल,अभिषेक अग्रवाल स्वीटी जायसवाल ,सीमा सिंह,तरनजीत सिंह,आशुतोष यादव, मुन्ना लाल मौर्य,मुरारी लाल श्रीवास्तव,अनिल रस्तोगी,विभव अवस्थी रविराज सिंह,मोनू मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे.