Surya Satta
सीतापुर

निवर्तमान जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी ने SDM को दिया ज्ञापन क्षेत्र की समस्याओं पर डाली नजर

 

सीतापुर : तहसील सिधौली की कई समस्याओं को देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री अतुल तिवारी ने लिखित ज्ञापन देते हुए बताया है कि की उनके क्षेत्र में कई समस्याएं हैं जिन को देखते हुए आज उन्होंने उप जिलाधिकारी SDM को ज्ञापन देने पहुंचे थे परंतु मौके पर उप जिला अधिकारी राखी वर्मा के ना मौजूद होने पर उन्होंने तहसीलदार आरती सिंह ज्ञापन देते हुए बताया है.

 

कस्बे में स्थित सिद्धेश्वर मोहल्ले में मां भवानी एवं राधा कृष्ण मंदिर के सामने नगर पंचायत के द्वारा कूड़ा आधी उस स्थान पर डाला जाता है जिससे भक्तजनों के आवागमन में काफी समस्याएं बनी रहती हैं साथ ही कस्बे में हर गली मोहल्ले के नालियां टूटी एवं जर्जर पड़ी है जिससे गंदा पानी निकला करता है मंदिरों में भी जाने में वक्त भक्त बड़ों को काफी समस्या रहते हैं वही शिव मंदिर के पास कुछ विशेष लोगों के द्वारा आरती के समय आग लगाकर धुआं किया जाता है.

 

जिसमें आरती करते समय भक्त बड़ों को भी काफी समस्याएं होती हैं ऐसी अन्य समस्याओं को देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कई कार्यकर्ताओं ने आज ज्ञापन दिया है इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी निवर्तमान जिला मंत्री अतुल तिवारी , हर्ष मिश्र, अरुण मिश्र, प्रांशु कुमार, टिंकल , सूरज गुप्ता ,सरवन कुमार , विवेक यादव , सोनू तिवारी ,अमित शुक्ला , प्रशांत त्रिपाठी के साथ संगठन के कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page