161 मरीजों की जांच की में 61 मोतियाबिंद के मिले मरीज, सभी का होगा मुफ्त आपरेशन
सीतापुर। ब्लांक गोंदलामऊ क्षेत्र ग्राम पंचायत महेशपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीत द्वारा कराया गया।
नि:शुल्क नेत्र शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल की टीम द्वारा 161 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 61 लोग मोतियाबिंद बीमारी से ग्रस्त पाए गए।
जिनको नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया। जिनका ऑपरेशन बृहस्पतिवार को डॉक्टर कर्नल मधु भदौरिया व कर्नल रणवीर भदौरिया के सौजन्य से सीतापुर आंख अस्पताल में किया जाएगा।
नेत्र शिविर में आंख अस्पताल डा० दिशा श्री, कैंप इंचार्ज बिजेंद्र सिंह, श्रद्धा, सिमरन,स्वाति ,अनामिका ,पूर्णिमा, भोला, सहनवाज , क्रपाल ने मरीजों की आंखों की जांच की व जरूरतमंदों को चश्मा वितरित किया।