16 दिवशीय श्री मदभागवत कथा का हो रहा आयोजन
सीतापुर। सन्दना थाना क्षेत्र के सुंदरानंद बाबा के आश्रम पर हो रही श्री मद भागवत कथा का आयोजन बड़ी ही धूम धाम से हो रहा है जिसमे हरदोई से आयी कथा वाचक प्रिय शास्त्री के द्वारा सुंदर मंगलवार को कथा का 11 वां दिन है जिसमे राम जन्म के बारे में बताया गया. आयोजन सुंदरानंद बाबा आश्रम के पुजारी शिवकुमार सिंह ने बताया यह श्रीमद भागवत कथा 16 दिन की है आज 11 वां दिन है अभी यह कथा 25 तारीख तक चलेगी उसके बाद विशाल भंडारा किया जाएगा .
इस मौके पर क्षेत्र के राणा प्रताप सिंह ,रणविजय सिंह ,अनुज सिंह, पप्पू यादव , आशुतोष सिंह , सीटू अवस्थी , मनोज सिंह, विनोद सिंह ,कौशल सिंह, कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.