इमलिया देवी मंदिर में वनविहार कार्यक्रम का आयोजन किया
सीतापुर। ग्राम मोच कला स्थित इमलिया देवी मंदिर में वनविहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नगर प्रचारक रमाकांत ने नवीन और पुरातन स्वयं सेवकों की शाखा लगाई गई. और शाखा के संस्कारों के बारे विधिवत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने पाकर नीम, हरसिंगार बरगद इत्यादि का पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के अंत मे समरसता भोज का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के अंत मे जिला प्रचारक विकास ने अपना उदबोधन दिया और स्वयंसेवको से प्रतिदिन शाखा में आने की अपील की. इस मौके पर सह जिला कार्यवाह धर्मेंद्र रस्तोगी नगर संघ चालक राजेश सिंह मोहित जायसवाल ऋतुराज सिंह विशाल गुप्ता मुदित सिंघल अनुज सिंघल विमलेश सनी गुप्ता रवि राज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे.