कसमंडा मण्डल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिधौली के कसमंडा मण्डल में मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि की अध्यक्षता में मण्डल कार्यसमिति कि बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि विधायक मनीष रावत उपस्थित रहे.
बैठक का आयोजन पलिया गाव में किया गया।बैठक की शुरूआत अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. जिला उपाध्यक्ष करुणाशंकर त्रिपाठी ने मण्डल पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्यक्रमो के विषय मे विस्तृत चर्चा की।एवं रूप रेखा तैयार की. विधायक मनीष रावत ने कहा भाजपा ने हमेशा जनहित को देखते हुए विकास योजनाएं लागू की है, जिनको पूरा किया जा रहा है.
भाजपा सरकार द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सुविधाओं को पहुचाने का कार्य किया जा रहा है.मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि ने पदाधिकारियों से संगठन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने को कहा एवं सभी का आभार व्यक्त किया. एवं महामंत्री सोनू शुक्ला ने आये हुए पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूर्यभान सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष विजय शुक्ला, महेश गुप्ता, राहुल पांडेय, ज्ञानी मिश्रा, जयपाल शर्मा,अवधेश अवस्थी, राहुल यज्ञसैनी, नवल तिवारी, खैरू सिंह, भानू सिंह, सहित मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.