होमगार्ड्स के बल पर ही थाने की पुलिस का सुचारू रूप से चल पाता है कार्य : जीवन सिंह अर्कवंशी
हरदोई। गुरूवार को को सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी स्मारक स्थल संडीला पर सण्डीला पुलिस व होमगार्ड्स के सम्मिलित कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन सिंह अर्कवंशी (प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा), विशिष्ट अतिथि दिलेश कुमार सिंह (कोतवाल सण्डीला) रहे. जिसमें ब्लॉक सण्डीला परिसर से हर हाथ तिरंगा व हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरि झण्डी मुख्य अतिथि जीवन सिंह ने दिखाई और संबोधन में कहा कि होमगार्ड्स के बल पर ही थाने की पुलिस का कार्य सुचारू रूप से चल पाता है.
होमगार्ड्स को ही सामाजिक संरचना पता होती है इसी मौके पर एस.के. सिंह सूर्यवंशी जी ने सभी अतिथियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी प्रतिमा स्थल पर हुवा जहां बड़ी संख्या में सण्डीला पुलिस के जवान व होमगार्ड हरदोई हेडक्वार्टर के लिए रवाना हुए. कार्यक्रम में शिवनगरा प्रधान,भाजपा कार्यकर्ता अमरेन्द्र सिंह अर्कवंशी, एस. के. सिंह सूर्यवंशी, अखंड दीक्षित,श्री प्रेम बाबा जी,श्री अतुल तिवारी जी उपस्थित रहे.