बैटरी रिक्शा खाई में गिरा एक की मौत, दो घायल
सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सांडा बिसवां मार्ग पर लहसा पुलिया के पास बिसवां से सांडा आ रहा बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया. दुर्घटना में सकरन थाना क्षेत्र के रेन्धौरा गांव के निवासी मिश्रीलाल पुत्र छेददू उम्र 58 वर्ष की बैटरी रिक्शा के नीचे दबकर मौत हो गई.
वही मृतक का पुत्र लालाराम और चालक रामकिशुन पुत्र हरेश निवासी जालिम पुर घायल हो गए. घायल रामकिशुन को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां ले जाया गया है. बिसवां कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.