सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्र में बिसवां सांडा मार्ग पर शनिवार शाम करीब 7:00 बजे सांडा की ओर से बिसवां जा रहे हीरो डीलक्स यू पी 34 AF 3752 बाइक सवार बिसवां से सांडा की ओर आ रही बस नम्बर यू पी 34 AT 0661 से सरैंया बारासिंघा गांव के निकट आमने सामने की टक्कर में बाईक सवार दीपक भट्ट उम्र 25 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी राजाडीह कोतवाली बिसवां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही उसका साथी तेवारी निवासी राजाडीह गंभीर रुप से घायल हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए घायल तेवारी को एंबुलेंस से सीएचसी बिसवां भिजवाया.