Surya Satta
सीतापुर

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कई जन्मों के पापों से मिलती है मुक्ति : श्री श्रवण शास्त्री जी महाराज

शाहजहांपुर। करनापुर गांव के श्रीराम नगर मोहल्ला में 10 जून से प्रारंभ हुई पंचम श्रीमद् भागवत कथा का आज 16 जून को हवन यज्ञ,कन्याभोज व विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ. नैमिष धाम सीतापुर से आए कथा व्यास श्री श्रवण शास्त्री सूर्यवंशी जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य को कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. जैसे कि श्रीमद् भागवत कथा सबसे पहले ज्ञान और वैराग्य ने सुनी जो वृद्ध अवस्था में थे यही श्रीमद् भागवत कथा सुनकर उनका उद्धार हो गया.
उसके बाद धुंधकारी ने जो प्रेत की अवस्था में था यही श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करके वह प्रेत की अवस्था को छोड़कर के भगवान के धाम को सिधारे तो यह श्रीमद् भागवत कथा मामूली कथा नहीं है. अंत में सुदामा चरित्र की पावन कथा भी सुनाई.
 इस अवसर पर रवि सूर्या,कामता प्रसाद सिंह अर्कवंशी,श्रीकृष्ण सिंह अर्कवंशी, संजय सिंह सूर्यवंशी, अभिषेक चौहान, धर्मेंद्र मौर्या,राजेश मौर्या,अमित सिंह,दीपक सिंह, जदुवीर सिंह, विनीत सिंह,नेतराम मौर्या, संजीव मौर्या, कोविद सिंह, देवेश मौर्या आदि मौजूद हुए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page