गढ़ी खेरवा, तौकलपुर, अमटामऊ और शिवपुरी में एक-एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा
सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ की चार ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सदस्य पदों के लिए आज सभी जगह एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। इससे सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव होना तय है।
गढ़ी खेरवा के वार्ड नंबर 4 से दिनेश कुमार (पिता गयादीन), तौकलपुर के वार्ड नंबर 9 से नंदा (पिता पुत्तू), अमटामऊ के वार्ड नंबर 14 से अंकित राजवंशी (पिता मनोज कुमार) और शिवपुरी के वार्ड नंबर 9 से यदुनाथ (पिता शिवदीन) ने एआरओ सौरभ सिंह के समक्ष अपने नामांकन पत्र जमा किए।
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, 8 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। अब 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 11 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं। इसी दिन शाम तक चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए जाएंगे। चूंकि सभी सीटों पर एक-एक ही उम्मीदवार हैं, इसलिए चुनाव की आवश्यकता नहीं होगी और सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे।