Surya Satta
सीतापुर

मंगलवार को दसवें रोजे को नमाज तरावीह हुई पूरी

सीतापुर। बिसवां कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित नूरी मस्जिद में रमजान के महीने में विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल हुई.

हाफिज जीशान रजा बरकाती ने रमजान का चांद नजर आने के बाद नमाज ईशा के बाद तरावीह शुरु की थी. मंगलवार को दसवें रोजे को नमाज तरावीह पूरी हुई. इस मौके पर खिताब करते हुए मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने कहा कि रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है.
 यह महीना इबादत का महीना होता है, यह माह रहमत व बरकत ले कर आता है. हर मुसलमान को चाहिए कि इसमें तमाम तरह की बुराई से दूर रहे, अपने विचारों में शुद्धता रखे, किसी को नुकसान न पहुंचाये, ज्यादा वक्त इबादत में गुजारे. इस महीने में मस्जिदों में कुरान तरावीह पढ़ाई जाती है. जिसे हाफिज ए कुरान जिन्हें कुरान पूरी तरह से कंठस्थ रहती है, पढ़ाते हैं. तरावीह पूरी होने पर नमाजियों ने एक दूसरे को मुबारक बाद दी तथा हाफिज जीशान रजा बरकाती को फूल माला पहना कर स्वागत किया. तत्पश्चात फातिहा ख्वानी वगैरह हुई. सभी को शिरनी तकसीम हुई.
 इस दौरान मौलाना अनवार हुसैन कादरी, मौलाना फैजान हुसैन, मास्टर तबस्सुम हुसैन,मौलवी इस्माईल कादरी, महबूब अली, एजाज अली, सय्यद हुसैन कादरी,रेहान कादरी, हस्सान रजा, सलमान रजा समेत मस्जिद के नमाज़ी मौजूद रहे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>