Surya Satta
सीतापुर

प्रतिद्वंद्वी के बयान पर बीजेपी विधायक मनीष रावत ने कहा, मकान ढूंढने व ढुंढवाने का काम करती है जनता   

 सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी से विधायक मनीष रावत का शनिवार को सिधौली आगमन पर विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस का शुभारंभ इटौंजा टोल प्लाजा से हुआ और जुलूस का समापन देर शाम कस्बे के निजी गेस्ट हाउस में हुआ. इस दौरान विधायक मनीष रावत का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया.वही सिधौली कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.

 मनीष रावत ने नही सिधौली की जनता ने तोडा है 41 साल का रिकार्ड

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित हुए बीजेपी विधायक मनीष रावत ने कहा कि 41 साल का रिकार्ड मनीष रावत ने नही तोडा है यह रिकार्ड सिधौली की जनता ने तोडा है सिधौली के मतदाताओं ने तोडा है मै दूसरों की बात नही करना चाहता हूँ. हमारे सामने वालों ने कहा था कहीं मीटिंग में 10 तारीख के बात किराये का मकान लखनऊ में ढूंड लेना, मकान ढूंढने व ढुंढवाने का काम जनता करती है और उन्होंने कहा था किसी के माई के लाल में औकात नही कि चुनाव हरादे, मैने उस दिन भी कहा था किसी को चैलेंज मत करना यह कोई नौकरी नही है कि पढ लिखकर आप अधिकारी बन जायेंगे. विधायक सांसद, जो भी प्रधान बीडीसी जीतता है वह क्षेत्र की जनता की ताकत व वोट के बदौलत जीतता है यह आप लोग ना माने की मनीष विधायक है विधायक क्षेत्र की जनता है. हर पांच साल में जनता विधायक बनाती है.

मैं जानता हूं जिसका जो स्थान है वही रहेगा: मनीष रावत

इस दौरान विधायक मनी कहा कि मेरी मजबूरी है की घर पर आये हुए व्यक्ति का अपमान नही कर सकते है मेरे संस्कारों में नही है और नही मेरे परिवार ने सिखाया है मैं जानता हूं जिसका जो स्थान है वही वही स्थान रहेगा. मैं जानता हूं काफी लोगों की नाराजगी है आप लोग मेरी पूंजी आप लोग मेरी ताकत है गुस्सा हो जाना तो मनीष रावत से लड़ लेना आ करके लेकिन घर मत बैठना. आप लोगों ने उत्तर प्रदेश के सरकार प्रचंड बहुमत से बनाई है सरकार में हम लोगों को पूरा समय देना पड़ेगा.

सिधौली विधानसभा सीट पर 41 वर्ष बाद खिला है कमल

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के लिए बंजर मानी जाने वाली सिधौली विधानसभा सीट 152 पर 41 वर्ष बाद कमल खिला है. जिसको लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है जो आज शनिवार को निकले विजय जुलूस में दिखाई भी दिया.
विधायक मनीष रावत का विजय जुलूस इंटौंजा टोल प्लाजा से प्रारंभ हुआ जिसका स्वागत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंवरपुर जयपालपुर, अटरिया , हीरपुर, रनुवापुर जाने मोड पर, गोल्डेन ढाबा , कबरन , गोधना , मनवा चौकी , मनिकापुर चौराहा, महमूदाबाद चौराहा व तहसील तिराहे पर किया गया. विजय जुलूस देर शाम को कस्बे के एक निजी गेस्ट हाउस में पहुंच कर संपन्न हुआ. जहां पर एक विधायक मनीष रावत द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया गया. विजय जुलूस में सबसे आगे चल रहे बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे.

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान बच्चा बाजपेई, राकेश पाण्डेय, लक्ष्मीशंकर गिरी ,कौशलेश भारती, सूर्य बक्श सिंह, उद्देश्य निगम, पियुष शुक्ला, विकास सिंह, अनूप मिश्रा, चन्द्र किशोर तिवारी, भानु प्रताप सिंह, सर्वेश कुमार मिश्र, इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लिटिल, सुधीर सिंह, वायुनायक कश्यप ,अभिषेक शुक्ल, उद्देश्य, सर्वेश रावत, वीरेंद्र अर्कवंशी, जितेंद्र सिंह, भारत सिंह, एम पी सिंह, मुकेश तिवारी , लिटिल सिंह, सुशील अवस्थी, मुन्ना सिंह, पिन्टू सिंह, मुनेंद्र दिवेदी, अनूप यादव, शिव प्रसाद यादव, सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page