श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन संत पारसमणि ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया वर्णन
सीतापुर। विकास खण्ड गोदलामऊ क्षेत्र के तेरवा गांव के बाजार परिसर में समर्पित सेवा भक्ति सेवा संस्थान वाराणसी, नैमिषारण्य के तत्वाधान 57 वां सात दिवसीय सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ छठवें दिन कथा व्यास संत पारसमणि जी द्वारा श्रीकृष्ण जी बाल लीलाओं व मथुरा के राजा कंस के वध की कथा का वर्णन किया। वही इस दौरान सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गई।
सातवें दिवस रविवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन कार्यक्रम होगा। वहीं सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान लोकसभा मोहनलालगंज से सपा सांसद आर के चौधरी व पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव, सिधौली विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, राजेश शुक्ला, विकास सिंह, मनोज मास्टर ,लवकुश शुक्ला , नेकराम अर्कवंशी, एम पी सिंह अर्कवंशी, खुसीराम रावत, जमुना प्रसाद, शिवराज राजवंशी, रामशंकर वर्मा, कुलदीप राठौर, दिनेश अर्कवंशी, श्रीपाल राठौर, टिकाई गौतम, दूबर कश्यप सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र के भक्त मौजूद रहे।