निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
सीतापुर : बिसवां तहसील में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक की गई। बैठक में आगामी 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया गया। समस्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक बूथ पर अपने बी एल ए नियुक्त करें।
सभी राजनैतिक दलों को पोलिंग स्टेशन,मतदान स्थल एवं बूथ लेवल अधिकारी के नाम,पदनाम से अवगत कराया गया। मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची तथा अन्य सूचनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक में उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।