Surya Satta
सीतापुर

पांचवें मंगलवार को अनोगी में रही बाला जी की धूम   

सीतापुर। संदना कस्बे से कुछ दूरी पर अनोगी गांव हनुमान चालीसा व पवन तनय संकट हरण मंगलमूर्ति रूप का गुड़गान करते हुये मनीष सिंह विशाल सिंह आशीष सिंह संदीप कुमार सिंह पवन सिंह प्रवीण सिंह संतोष सिंह वीरू सिंह राणा प्रताप सिंह राहुल सिंह जेष्ठ माह के पांचवें मंगलवार को  अनोगी मे शरबत बूंदी व छोला पूडी अन्य स्थानों पर   हनुमान भक्तो ने भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में पूड़ी सब्जी , छोला चावल का प्रसाद वितरित किया गया भंडारे में सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया ।हनुमान जी के भक्तो ने हनुमान जी का पूजन अर्चन व भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया.
 ने बताया कि जेष्ठ माह के मंगलवार को भंडारा करने से मन को असीम शन्ति मिलती है तथा भंडारा व पूजन अर्चन से जीवन धन्य होता है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page