Surya Satta
सीतापुर

एलपिस ग्लोबल स्कूल में चल रहे वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

सीतापुर : एलपिस ग्लोबल स्कूल में चल रहे वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री व क्षेत्र के विधायक निर्मल वर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर कार्यक्रमों से यह लगता है कि विद्यालय बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म देने का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा मोदी व योगी की सरकार देश व प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा तकनीकी शिक्षा वह चाहे सरकारी हो या व्यक्तिगत उसे शैक्षिक आधार पर बढ़ाने का कार्य सरकार कर रही है. उन्होंने कहा आज देश एक महाशक्ति के रूप में अपना स्थान बना रहा है वह भी शिक्षा द्वारा ही संभव है.

 

उन्होंने बच्चों द्वारा मंच पर प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और विद्यालय परिवार व अभिभावकों को बधाई दी. श्री वर्मा ने कहा मंच पर प्रस्तुत कार्यक्रमों के से हम लोगों को भी सीख मिलती है उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस विद्यालय ने क्षेत्र को ग्रामीण से शहरी बना दिया है. अतिथियों ने की बच्चों को पुरस्कृत भी किया. विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय प्रबंध समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. .कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता शर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी उमंग राजवंशी नितेश गोयल मुदित सिंघल अनुज सिंघल हिमांशु नाथ सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक गण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page