Surya Satta
उत्तर प्रदेश

28 फरवरी को बी.एल. वर्मा छात्रवृत्ति 2025 का होगा विमोचन

 

सीतापुर। उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बी.एल. वर्मा छात्रवृत्ति 2025 का विमोचन 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट डीन, सीडीसी, डॉ. सुधाकर वर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। डॉ. सुधाकर वर्मा विगत दो दशकों से सीतापुर जनपद के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कई महाविद्यालयों की स्थापना कर युवाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया है।

 

वे निरंतर विभिन्न इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर रहे हैं, जिससे वे अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और प्रेरित हो सकें। यह छात्रवृत्ति उनके पूज्य पिता स्व. श्री ब्रजमोहन लाल वर्मा की स्मृति में प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सीतापुर जनपद के इच्छुक एवं योग्य इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्नातक (ग्रेजुएशन) स्तर की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। बी.एल. वर्मा छात्रवृत्ति योजना 2025 के समन्वयक राहुल वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत मेरिट टेस्ट आयोजित कर प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा और उन्हें वार्षिक आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

 

उद्घाटन समारोह छात्रवृत्ति योजना का भव्य उद्घाटन न्यू वे पब्लिक स्कूल, सिधौली में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत, सीओ सिधौली कपूर कुमार, समाजसेवी एवं शिक्षाविद आर. डी. वर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में कई अन्य शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेंगे। डॉ. सुधाकर वर्मा का संदेश शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। यह छात्रवृत्ति जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को उनके उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने में मदद करेगी। हमारा उद्देश्य आर्थिक कठिनाइयों के कारण किसी भी छात्र की पढ़ाई न रुकने देना है।”

Leave a Reply

You cannot copy content of this page