Surya Satta
राजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ

ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, विरोधी दलों को एकजुट कर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

लखनऊ। देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया है. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ( Omprakash Rajbhar) ने कहा कि पूरे देश के साथ ही राज्य में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल मिलकर काम करेंगे.
 सपा (SP) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने साफ कहा है कि सभी भाजपा विरोधी दल 2024 का लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे.उन्होंने अन्य राज्यों से भी बीजेपी के विरोधियों को एकजुट होना चाहिए.
लखनऊ स्थित दारुलसफा कांमन हाल ए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव भी 2022 के विधानसभा चुनाव में बने गठबंधन से लड़ा जाएगा और इस गठबंधन में सपा के अखिलेश यादव, रालोद के जयंत चौधरी, महान दल के केशव देव मौर्य होंगे. राजभर ने कहा कि उनकी कोशिश इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं को इस गठबंधन में शामिल करने की होगी.
 हालांकि इससे पहले भी राजभर सपा के साथ ही मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. लेकिन इसी बीच उनकी बीजेपी के मंत्रियों के साथ बैठक हुई. जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें शुरू हो गई थी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page