गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट से ही चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ। समाजवादी पार्टी गठबंधन(Samajwadi Party Alliance) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(Suheldev Bharatiya Samaj Party) ने दो और प्रत्याशी घोषित किए हैं. सुभासपा के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर(Om Prakash Rajbhar, President and former cabinet minister of Subhasp) गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट से ही वर्तमान विधायक है. वहीं उनके बड़े बेटे अरविंद राजभर(Arvind Rajbhar) को वाराणसी की शिवपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी अब तक कुल 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP) ने अब तक जिन 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को जहूराबाद सीट से, बेटे अरविंद राजभर को शिवपुर सीट से, वही हरदोई की संडीला सीट से सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी(Subhasp’s state president Sunil Arkavanshi) , बहराइच की बलहा सीट से ललिता हरेंद्र पासवान व सीतापुर की मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी(Manoj Kumar Rajvanshi) को प्रत्याशी बनाया गया हैं.
बता दें हरदोई की संडीला सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव(SP chief Akhilesh Yadav) ने मंच से रीता सिंह को प्रत्याशी बताया था. लेकिन सुभासपा ने संडीला से सुनील अर्कवंशी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं मिश्रिख सीट से मनोज कुमार राजवंशी भले ही सुभासपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन वह प्रत्याशी सपा के हैं. अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे है. योगी सरकार में वह दर्जा प्राप्त मंत्री थे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.