Surya Satta
सीतापुर

बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सड़क से सदन तक ओमप्रकाश राजभर ने लड़ने का कर रहें है कार्य : अरविंद राजभर

सीतापुर। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए बीते 26 सितंबर को ‘सावधान यात्रा लखनऊ स्थित 6 पार्क रोड विधायक निवास स्थित पार्टी कार्यालय से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह रथयात्रा एक महीने तक यूपी के सभी 75 जिलों से होकर बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को पार्टी के 20 स्थापना दिवस पर खत्म होगी.

शुक्रवार को पार्टी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर रथ यात्रा लेकर सीतापुर पहुंचे. सिधौली से महोली विधानसभा करमल कुईया गांव के बीच कई स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, क्षेत्र के करमल कुईया गांव में जन चौपाल को सम्बोधित किया.

जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि सावधान यात्रा जो 26 सितम्बर से लगातार चलाई जा रही है जो कि 21 तारीख तक उत्तर प्रदेश में चलेगी जिसके उपरांत 27 अक्टूबर को पड़ोस के प्रदेश बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान मे लाखों की भीड़ इकट्ठा होगी जहां जहां पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा.

आगे उन्होंने कहा सरकारें केवल वोट लेने के नाम पर तमाम तरह के वादे करते हैं और जब उन वादों को पूरा करने का समय आता है तो फिर जनता को कहीं न कहीं ढ़केल देते हैं ओमप्रकाश राजभर एक ऐसे नेता है जो हमेसा अपने वादों पर खरे रहते हैं ओमप्रकाश राजभर ने 2017 के चुनाव से लेकर 2022 के चुनाव तक लगातार गरीबों के हक हिस्सा अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया और कर रहे है.

समाजवादी व भाजपा की सरकार भी बनी लेकिन जातिगत जनगड़ना नहीं कराई गई. उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार बेरोजगारी बढ़ रही है उसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है विपक्ष के सारे नेता सिर्फ सत्ता को पाने के लिए लगे हुए हैं केवल एक नेता विपक्ष मे है ओमप्रकाश राजभर जो कि बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सड़क से सदन तक लड़ने का कार्य कर रहें है जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश मे अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इन मुद्दो को बेबाकी से सदन मे कोई अगर रखता है जो वह एक मात्र ओमप्रकाश राजभर हैं आपने देखा है कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुला करके प्रदेश की समस्याओं को जानने का प्रयास किये कि राजभर जी आपतो पूरे प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में भ्रमड़ करते है जो कि छोटी छोटी सस्यांय है उनका निपटान कैसो किया जाए जबकि जो सरकारी रिकार्ड आते है जो कि आल इस वेल बतातें किन्तु जो आप बोलते हो उसमे बड़ा अन्तर होता है। हमने उन्हे 2.5 घंटा के मीटिंग के दौरान भूं माफियाओं से जमीन खाली कराने के आंड़ मे गरीबों को परेशान किया जा रहा है वह उनके घर गिराये जा रहें है इससे निजात दिलाने की बात कही लाथ ही सामाजिक न्याय कमेटी की रिपोर्ट लागू कराने को भी कहा.

सावधान यात्रा के माध्यम से मै कहना चाहता हूँ कि यह सपा बसपा का चक्कर छोड़ो व औमप्रकास राजभर का हाथ थामकर राजभर जी का चक्कर चलाओ.

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी, राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह, राम मूर्ति अर्कवंशी, राष्ट्रीय महा सचिव इजहार अली, प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच योगेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री युवा मंच राजीव अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत, लखनऊ मंडल कोडिनेटर डा. मनोज अर्कवंशी आदि लोगों ने जन चौपाल को सम्बोधित किया गया.इस दौरान दर्जनों लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन किया.
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी एम पी सिंह अर्कवंशी, प्रदीप अर्कवंशी, डा. सर्वेश अर्कवंशी, गया प्रसाद अर्कवंशी, वेद प्रकाश अर्कवंशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page