Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

ओमप्रकाश राजभर ने BJP पर बोला हमला कहा चोर है भारतीय जनता पार्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीपुर खीरी(Lakhipur Kheri) पहुचे ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) ने बीजेपी(BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चोर है.
गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में लखीपुर खीरी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओमप्रकाश राजभर ने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सम्मेलन(Backward Dalit Minorities Conference) को सम्बोधित करने के बाद. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar during a conversation with journalists) ने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चोर पार्टी है.
 चर्चाओं में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार के सांडों ने प्रदेश में सब कुछ चट कर लिया है. योगी सरकार में जनता त्रस्त है. उन्होंने जातीय जनगणना कराने पर जोर दिया.

जब तक जनगणना नहीं होगी, तब तक दलितों, पिछड़ों को नहीं मिलेगा सम्मान: ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार जनगणना कराना नहीं चाहती है. सत्ताधारी पार्टी जातीय जनगणना कराने से इसलिए बच रही है क्योंकि गणना होने के बाद सरकार को फंड रिलीज करना होगा. जब तक जनगणना नहीं होगी, तब तक दलितों, पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलेगा.
बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी की जन विश्वास रैली पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा गांव-गांव जाकर यह बता रही है कि आपने 2017 में हम पर विश्वास किया था. जनता ने 2017 में बीजेपी पर विश्वास करके बहुमत से सरकार बनाई थी, तो बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई है.
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर 2022 में जनता फिर बीजेपी पर विश्वास करेगी, तो बीजेपी इस बार सरसों का तेल रु. 300, पेट्रोल 200, सिलेंडर 3,000 का उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो, वह गन्ना भुगतान, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर प्राथमिकता से काम करेंगे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>