ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्या
सीतापुर : नए वर्ष के शुरुआत के साथ ही शासन की ओर से एक नई योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दरवाजे नहीं खटखटाने होंगे उनकी समस्या उनकी ही ग्राम पंचायत में लगने वाली ग्राम चौपाल में हल की जाएगी कसमंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागांव में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान जनक कुमारी सिंह की अध्यक्षता में किया गया ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की हर प्रकार की समस्या का निदान कराने का पूर्ण आश्वासन दिया गया.
जिसमें ग्रामीण बांके राजवंशी ने बताया हमको आवास प्राप्त हुआ था आवास का सारा पैसा आ गया था लेकिन कुछ मजदूरी का पैसा अभी शेष बाकी है जो अभी तक खाते में नहीं पहुंचा निवासी सिया रानी ने नामित अधिकारी दिनेश यादव से विकलांग आवास की सूची पूर्ण जानकारी प्राप्त की. ग्राम चौपाल में पंचायत में नामित अधिकारी एडीओ पंचायत दिनेश यादव ग्राम प्रधान जनक कुमारी सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा पंचायत सहायक शिखा सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे.