Surya Satta
उत्तर प्रदेश

सुव्रत दे प्रेरणा हिंदी सभा के संरक्षक मनोनीत    

 मध्यप्रदेश। प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा में धर्म प्रकाश वाजपेयी जी प्रेरणा स्रोत की सहमति व श्री लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष व जयदीप खरे राष्ट्रीय प्रवक्ता की सहमति से उड़ीसा के सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार समाजसेवी सुव्रत दे जी को शनिवार को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा का कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने संरक्षक मनोनीत किया है.
 सुव्रत दे जी पत्रिका हिंदी ज्योति के संपादक है.  हिंदी ज्योति जनचेतना व भाषा आंदोलन की प्रगतिशील पत्रिका है. कवि साहित्यकार श्री सुव्रत दे विभिन्न संस्थाओं व हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित है। कई साहित्य संस्थाओं में पदस्थ सुव्रत दे जी पत्रकारिता विशारद है.
  सुव्रत दे जी को संरक्षक मनोनीत करने पर सर्वश्री शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी, रुपेश कुमार सिंह, डॉ सी.एम. गुप्ता अटल जी, निराला पाठक, कृपाशंकर तिवारी, पी.एल.सोनी, अशोक चंद्र दुबे ‘अशोक’, डॉ इन्द्रकुमार शर्मा, अजय कुमार पांडेय, अनिल शुक्ला हिंदी सेवी,किशनलाल अग्रवाल, गुरुदीन वर्मा आजाद, नंदलाल मणि त्रिपाठी, एन. के.सरस्वती , अखिलेश शर्मा, कवि दीपक जैन ‘ध्रुव’, बंशीधर पोरवाल, जि.विजय कुमार व रश्मि पांडेय शुभि, डॉ मीना कुमारी सोलंकी मीन ने बधाई दी है.
प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि सुव्रत दे जी के संरक्षक बनने पर संस्था निरंतर अपने अभियान में कार्य करते हुए हिंदी प्रचार प्रसार में प्रेरणा नव आयाम स्थापित करेगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page