नोडल अधिकारी मिनिस्ट्री एस ने सिधौली सीएचसी अधीक्षक को जमकर लगाई फटकार
सीतापुर। सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी मिनिस्ट्री एस ने सी एच सी अधीक्षक की जमकर क्लास ली. इस दौरान उन्होंने कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली व श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में चल रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया नोडल अधिकारी लगभग 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंची.
जहां पर उन्होंने कोरोना का टीका लगवाने के लिए बनाए गए पंजीकरण काउंटर पर जमा भीड़ को देखकर काफी नाराजगी जताई और सभी को उचित दूरी बनाने के लिए निर्देशित किया.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया और वहां पर फैली गंदगी को देखकर अधीक्षक डॉक्टर आरके वर्मा की जमकर फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने को कहा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते सिधौली के महिला मेटरनिटी विंग के तीसरी मंजिल पर बनाए गए. कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की समीक्षा से पूर्व भी नोडल अधिकारी मिनिस्टी एस ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पूछा कि क्या आप लोगों के यहां किसी अधिकारी के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है.
जिस पर अधीक्षक द्वारा उन्हें एक कक्ष में ले जाया गया जहां पर उन्होंने समीक्षा बैठक की सीएचसी निरीक्षण के बाद वह श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में पहुंची.
जहां पर छात्रों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था वहां पर भी उन्होंने प्रधानाचार्य के के शुक्ला व संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण के बारे में जानकारी ली जिस पर वह बताया गया. कालेज के पन्द्रह वर्ष की उम्र पूरी कर चुके कुल अट्ठारह सौ बच्चों को टीकाकरण होना है जिसमें से 1246 छात्रों को टीका लगाया जा चुका है. अन्य छात्रों को उनके घरों पर सूचना देकर क्रमानुसार विद्यालय बुलाया जा रहा है और टीका लगाया जा रहा है.
जिस पर नोडल अधिकारी नेउप जिलाधिकारी पंकज राठौर ग्रामीण स्तर अंचल में बच्चों को कैंप लगाकर टीका लगवाने के निर्देश दिए.
रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण नोडल अधिकारी ने रैन बसेरा का नही कर सकी निरीक्षण
इस अवसर पर उन्हें मोहल्ला बहादुरपुर स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण करना था लेकिन बिसवां मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने और भारी जाम के चलते उन्होंने अपना रूट बदल दिया और गोदला मऊ का ब्लॉक के कोथावा में एक पूर्व निर्धारित निरीक्षण के लिए चली गई और उसके एक घंटे उपरांत मोहल्ला बहादुर पुर स्थित कान्हा गोशाला और रैन बसेरा का निरीक्षण किया. अवसर पर अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला, वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेंद्र डॉ मधुकर, राजुल, बीनू भास्कर, प्रशांत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.