आज रात्रि से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू होगा लागू
Madan Pal Singh
0 Comments
2021 से प्रदेश में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू, 2021), 25 दिसम्बर, Chief Minister Yogi Adityanath, corona infection, Night corona curfew implemented in the state from December 25, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संक्रमण
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेन्ट और टीकाकरण की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है. उन्होंने कोरोना संक्रमण(corona infection) से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश(Instructions to keep the systems strong) दिये हैं. उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसके दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर, 2021 से प्रदेश में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू(Night corona curfew implemented in the state from December 25, 2021) किया जाए. रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक यह कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं यथा एम्बुलेंस आदि संचालित रहेंगी. उन्होंने कहा कि शादी-विवाह व अन्य सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए. ऐसे आयोजनों में अनुमन्य सीमा तक ही लोगों की भागीदारी हो. आयोजनकर्ता द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जाए.

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 266
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 12 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 266 है.
इन जनपदों में कोविड का एक भी नहीं है मरीज
जनपद अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, चित्रकूट, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर तथा सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड टीकाकरण को और तेज करने के लिये प्रभावी प्रयास किये जाएं. टीकाकरण की उपयोगिता के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए. बैठक में सीएम को अवगत कराया गया कि राज्य में गत दिवस तक 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। 12 करोड़ 41 लाख 76 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है. यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की 84.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 91 हजार 428 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक राज्य में 09 करोड़ 14 लाख 29 हजार 702 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं.
मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराया जाने निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराया जाए. बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के सन्देश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाए. बिना मास्क के कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने की कार्यवाही को और प्रभावी बनाया जाए.
अन्य राज्य अथवा विदेश से प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति हो ट्रेसिंग: योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए. इसके लिए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों ने कोरोना प्रबन्धन में सराहनीय कार्य किया है. सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरों में निगरानी समितियों को पुनः सक्रिय किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रदेश ने पूर्व में व्यवस्थित तैयारी की है. इनका पुनर्परीक्षण कर लिया जाए. सभी सरकारी तथा निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को गहनता से परख लिया जाए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में कोविड हेल्पडेस्क और डे केयर सेन्टर फिर से एक्टिव करें.
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)