Surya Satta
सीतापुर

एनएचआइ ने हटाया अतिक्रमण तो स्कूल की जमीन पर किया कब्जा, शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे कार्रवाई

सीतापुर। कुछ दिन पूर्व सीतापुर जनपद अटरिया कस्बे में एनएचआइ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर किए गये अतिक्रमण को हटवाया गया था. इस के बाद कुछ लोगों ने दुकाने हटाकर प्राथमिक विद्यालय अटरिया प्रथम की जमीन पर कब्जा कर लिया है.
 इस की शिकायत कस्बे के जागरूक लोगों द्वारा अधिकारियों से की है. वीरेंद्र, काशीराम, दीपू, लल्ली व पूर्व प्रधान देवकली ने अधिकारियों से की गई शिकायत में कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे मौरंग, गिट्टी आदि की दुकाने किए थे.
एनएचआइ ने कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटा दिया तो प्राथमिक विद्यालय अटरिया प्रथम पूरना परिसर की खाली पड़ी जमीन पर अटरिया थाना क्षेत्र के मचवा खेड़ा गांव निवासी अयोध्या यादव पुत्र बैजनाथ द्वारा दुकानें रख कर कब्जा कर लिया है. विद्यालय में इन दिनों अवकाश चल रहा है.
लोगों द्वारा विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर किए गये अतिक्रमण को हटवाये जाने के लिए लगातार अधिकारियों से शिकायतें की जा रही है लेकिन अभी तक अतिक्रमण नही हटाया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page