Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

भतीजे अखिलेश का बड़ा बयान, चाचा शिवपाल के साथ मिलकर लड़ेंगे UP चुनाव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में वह अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसे दिवाली पर चाचा शिवपाल यादव को बड़ा तोहफा माना जा रहा है. क्योंकि शिवपाल सिंह एसपी के गठबंधन करने के लिए काफी दिनों से लगे हुए थे और लगातार बयान दे रहे थे.पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी तरफ से सभी तरह से प्रयास कर लिए हैं. अब जवाब अखिलेश की तरफ से आना है.

अखिले यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा चाचा की पार्टी प्रगतिशील समाज पार्टी और और सभी छोटे दलों के साथ चुनावी गठबंधन करेगी.

यूपी में पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही चाचा-भतीजे के बीच सियासी रंजिश चल रही थी. माना जा रहा था कि ये जंग मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन ही खत्म हो सकती है, लेकिन अखिलेश यादव ने दिवाली से पहले ही गठबंधन का एलान कर सभी अटकलों को खारिज कर दिया. 22 नवंबर को मुलायम सिंह का जन्मदिन है, जबकि दो दिन पहले ही शिवपाल सिंह ने बयान दिया था कि यूपी चुनाव में अगर उनका एसपी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं होता है तो मुलायम सिंह उनकी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

Leave a Reply

You cannot copy content of this page