Surya Satta
उन्नाव

एन.सी.सी. के द्वित्तीय वर्ष के कैडेट की ‘बी’ सर्टिफिकेट की संपन्न हुई परीक्षा  

उन्नाव। डी.एस.एन. महाविद्यालय उन्नाव में एन.सी.सी. के द्वित्तीय वर्ष के कैडेट की ‘बी ‘ सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न हुई.

 इस परीक्षा में कुल 364 कैडेट पंजीकृत थे जिसमें  11 कैडेट अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में प्रातः 9:00 से 12:00 तक 3 घंटे की लिखित परीक्षा हुई. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न तथा लघु उत्तरीय प्रश्न पूछा गए थे.
 उसके पश्चात 12:30 बजे से 4:00 बजे तक सभी कैडेट का वेपन ट्रेनिंग, ओपनिंग एंड क्लोजिंग, मौखिक परीक्षा कंपास तथा ड्रिल की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के प्राधिकारी अधिकारी कानपुर के कर्नल चिकारा साहब तथा 17 गर्ल्स बटालियन की एडम ऑफिसर मेजर भावना थी. संपूर्ण परीक्षा 57 यूपी बीएन एनसीसी के सूबेदार मेजर लीला राम जी के निर्देशन में संपन्न हुई.
 संपूर्ण परीक्षा हेतु परीक्षक के तौर पर कानपुर ग्रुप हेड क्वार्टर से 10 परमानेंट इंस्ट्रक्टर को परीक्षा संपन्न कराने हेतु भेजा गया था. परीक्षा में डीएसएन महाविद्यालय उन्नाव के ए.एन.ओ. विपिन सिंह, आईटीआई के ए.एन.ओ. रवि रंजन, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर के ए.एन.ओ. सुभाष मौजूद रहे. परीक्षा के समापन के उपरांत कैडेट ने एनसीसी गीत गाया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page