प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित प्रथम डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस “विकास खंड सिधौली के 10 गाँवो व विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाया गया.

प्रथम डिजिटल कार्यक्रम के जिला समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि 28 फरवरी को नोबेल पुरस्कार सम्मानित चंद्र शेखर वेंकट रमन के रमन प्रभाव की जानकारी व वैज्ञानिकों के अनुप्रयोग के संबंध में बच्चों ,अभिभावकों व अध्यापकों को अवगत कराया गया.

इस अवसर पर कागज ,पेपर ,बोतल ,प्रिज्म ,थर्मामीटर ,डिजिटल तापमापी ,पेरिस्कोप आदि मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. सिंहपुर ,धर्मपुर ,झखरावां ,अलदादपुर ,कीरतपुर ,काजीकोला ,फिरोजपुर आदि गाँव के बच्चों ने प्रतिभाग किया. श्यामजी ,महेंद्र कुमार ,योगेन्द्र कुमार ,धीरज ,आंकित आदि ने प्रतिभाग किया.इस अवसर पर विज्ञान मेले का भी आयोजन किया गया