बी आर सी बाड़ी में नारी चौपाल का किया गया आयोजन
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के बी आर सी बाड़ी में नारी चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन ने दीप प्रज्वलित के साथ किया. सन्दर्भदाता शिखा श्रीवास्तव के द्वारा नारी शिक्षा चौपाल के उद्देश्य से अवगत कराया गया.
बेटियो की भ्रूणहत्या एवं दहेज प्रथा के विरोध में छात्रों ने प्रस्तुत गीत
यूपीएस सिंहपुर की छात्रा रितिका बाजपेयी एवं डाली सिंह ने बेटियो की भ्रूणहत्या एवं दहेज प्रथा के विरोध में गीत प्रस्तुत किए. यू पीएस टडई कलां के छात्राओ द्वारा जूडो कर्राटे एवं आत्मरक्षा प्रदर्शन किया गया. बच्चो द्वारा निर्मित हस्तकला,मिशन शक्ति के संदर्भ में जागरूकता से बने पोस्टर,आर्ट क्राफ्ट गैलरी आदि स्टालो का अवलोकन किया गया.
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर ए आर पी प्रेम शंकर त्रिवेदी,आलोक शुक्ला,मनोज यादव ,मनोज शुक्ला,देवेंद्र वर्मा,आतिफ खान,सर्वेश कुमार ,मुदस्सिर रिजवी,रेनू वर्मा,ममता जैन,बबिता श्रीवास्तव,प्रीति पाण्डेय,अनुराधा मिश्रा,सबीहा अंजुम,अनामिका गुप्ता,शिवानी यादव,रीना आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे