नैमिषारण्य में बड़ी धूमधाम से निकाली गई नैमिष नाथ भगवान की शोभायात्रा
सीतापुर। विश्व विख्यात नैमिषारण्य में शुक्रवार को 84 कोस की परिक्रमा कर रहे परिक्रमार्थी नैमिषारण्य पहुंचे. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नैमिषारण्य में नैमिष नाथ भगवान की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई.
नैमिष नाथ भगवान की आरती पूजा अर्चना करके पस्चात हलवा चना का प्रसाद वितरण किया गया. सुभासपा युवा नेता एडवोकेट सत्यदेव श्रीमाली ने बताया कि हर साल 84 कोसी परिक्रमा के 9 वें पडाव के दिन नैमिषारण्य में नैमिष नाथ भगवान की बहुत ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाती है इस वर्ष भी शुक्रवार शाम को बड़ी धूम धाम से शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रीमाली समाज ने भक्ति भाव से आराधना की शोभा यात्रा में शामिल हुए.