Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नाबार्ड और क्रिसिल फाउंडेशन ने ग्रामीण योजनाओं की जानकारी दी

लखनऊ। विकास खण्ड माल क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुडीयारा में 18 दिसंबर 2025 को क्रिसिल फाउंडेशन और नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में एक वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को वित्तीय योजनाओं, बीमा, पेंशन और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम कृष्ण ओझा मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में सीनियर एरिया मैनेजर कृष्ण कुमार, कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर विजय वर्मा और साधन सहकारी समिति के सचिव कमलेश कुमार शामिल रहे।

सीनियर एरिया मैनेजर कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और ओटीपी साझा करने से होने वाले नुकसान तथा उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी।

उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (क्लेम प्रक्रिया), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना और श्रम योगी मानधन योजना के लाभ और पात्रता मानदंड भी बताए।

मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम कृष्ण ओझा ने किसानों से संबंधित मुद्दों पर बात की और वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही किसान और ग्रामीण सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उठा सकते हैं। ओझा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।

इस कार्यक्रम का आयोजन वित्तीय साक्षरता केंद्र माल के केंद्र प्रबंधक लाल जी अर्कवंशी ने किया था। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इसे बेहद उपयोगी बताया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page