शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनना मेरा उद्देश्य: पवन सिंह चौहान
सीतापुर। सीतापुर जनपद के विकास खण्ड बिसवां स्थित सभागार में जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव के भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा बिसवां विधायक निर्मल वर्मा पूर्व विधायक अजीत मेहरोत्रा रामपाल यादव के साथ पहुचकर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात की. उन्हें होली की बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पवन सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को माला पहनाकर हुआ.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनना है उन्होंने कहा कि अभी तक डबल इंजन के विकास को देखा होगा लेकिन अब जब उन्हें विजय श्री मिलेगी तब ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी तब गाड़ी की गति और भी बढ़ जाएगी उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि क्षेत्र के प्रत्येक घर मे रोजगार हो और इसके लिए वे न्याय पंचायत पर एक ट्रेनिंग कैम्प स्थापित करेंगे उन्होंने कहा कि दो वर्ष में परिवर्तन दिखेगा वे अधिक से अधिक निधि लाने का प्रयास करेंगे.
इस मौके विधायक निर्मल वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा पूर्व विधायक अजीत मेहरोत्रा रामपाल यादव ब्लाक प्रमुख शांति यादव ने विधान परिषद के एमलसी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष करुणा शंकर त्रिपाठी ने किया इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा पीयूष मौर्या अमित सिंघल रार्मेंद्र यादव के अलावा तमाम प्रधान बीडीसी मेंबर एवं जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे.