सीतापुर को संवारना ही मेरा मकसद: शमीना शफीक
सीतापुर। चुनाव लड़ने का मेरा मकसद सीतापुर का समग्र विकास करना है. क्षेत्र के अवरूद्ध विकास कार्यों को पूरा कराकर क्षेत्र में खुशहाली और तरक्की लाना मेरा मकसद है. यह बात सीतापुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमीना शफीक ने बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड के निकट अपने निजी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.
सीतापुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमीना शफीक ने कहा कि जैसा मैंने वादा किया था कि सीतापुर के विकास को लेकर मैं एक घोषणा पत्र जारी करूंगी, जिससे कि मेरे वादों के प्रति मेरी जिम्मेदारी और जवाबदेही रहे, और आज मीडिया के समक्ष मैं अपने उसी घोषणा पत्र को जारी कर रहीं हूं. उन्होंने कहा कि शहर को लेकर नया सीतापुर और पुराना सीतापुर की जो दीवार है, उसे गिराना बहुत जरूरी है. सीतापुर में नया और पुराना जैसा शब्द नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर में बना कन्या डिग्री कॉलेज को शुरू कराना, ट्रामा सेंटर को शुरू कराना और जीआईसी चौराहे से सिटी रेलवे स्टेशन तक जाने वाले रास्ते पर डिवाइडर बनवाना मेरी प्राथमिकता में हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र को लेकर एक घोषणा पत्र भी जारी किया. उन्होंने कहा कि सीतापुर को संवारना ही मेरा मकसद है.
कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को मिलेगा 40 प्रतिशत आरक्षण: शमीना शफीक
इस मौके पर इस दौरान लड़की हूं लड़ सकती हूं, को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी शमीना शफीक ने कहा कि यह सच है कि महिलाओं का सम्मान हमारा सम्मान है और हमारी सरकार आने पर हम महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देंगे, साथ ही पढ़ने वाली लड़कियों को एक स्मार्टफोन और स्कूटी भी वितरण करेंगे जिससे कि वह पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें लड़कियां किसी भी तरह लड़कों से कम नहीं हैं, दोनों एक समान हैं.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रिंट मीडिया के संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है. योगी सरकार ने जनता की जेब खाली कर दी, लेकिन महंगाई पर बात नहीं कर रही है। महंगाई तब ही कम होगी, जब भाजपा चुनाव हारेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के पास मंदिर मुद्दा था, लेकिन अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो लोगों के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है.पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.