Surya Satta
सीतापुर

अमृत सरोवर योजना से सुंदरीकरण का सांसद ने किया शुभारंभ

सीतापुर। गोंदलामऊ ब्लाक के तीन ग्रामसभाओं में  69 लाख की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर योजना के तालाबों(औरंगाबाद, जरीगवा,खेउटा रामपुर )के निर्माण हेतु शुक्रवार को सांसद अशोक रावत,विधायक रामकृष्ण भार्गव,जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी ने भूमि पूजन किया.
इस दौरान सासंद ने कहा कि जल ही जीवन है. भारत व प्रदेश की सरकार गावों में स्थित तालाबों का अमृत सरोवर के तहत कायाकल्प करा रही है. अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा से पोखरो का सुन्दरीकरण व वृक्षारोपण किया जायेगा.
इस दौरान सांसद गोंदलामऊ ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा औरंगाबाद,जरिगवां , रामपुर-खेवटा में भूमि पूजन कर अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया.
इस दौरान सांसद अशोक रावत,विधायक रामकृष्ण भार्गव,ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी,जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, बीडीओ, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी,मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ,औरंगाबाद प्रधान आकिब रब्बानी,जरीगवा प्रधान अपर्णा सिंह,यतीन्द्र अवस्थी,विवेक सिंह,नफीस अहमद,सियाराम,  प्रधान राणा प्रताप सिंह, दिलीप मिश्रा, अजय प्रताप सिंह,सुरेंद्र अवस्थी, कमलाकांत मिश्रा,समेत सैकड़ो लोक मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page