सांसद अशोक रावत ने गोंदलामऊ में बांटी आवासों की चाभियां
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ के ब्लॉक कार्यालय में आज आवास लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे सांसद अशोक रावत द्वारा तीन मुख्यमंत्री आवास व सौ प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को चाभी वितरित की गई.
कार्यक्रम की शुरुवात ब्लॉक सभागार गोंदलामऊ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामऊ मुनींद्र अवस्थी ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके की।तत्पश्चात लोकसभा सांसद अशोक रावत ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जिसमे गरीबो को आवास देना प्रमुखता से रहा साथ ही साथ सांसद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,अन्न धन योजना आदि योजनाओ के बारे में लाभार्थियों समेत मौजूद सभी लोगो को बताया.
कार्यक्रम में एक सौ तीन आवास की चाभी वितरित की गयी. जिसमे (100)प्रधानमंत्री आवास करखिला में रामकली पत्नी प्यारेलाल व सुशीला पत्नी रामेश्वर,जैनापुर में सतीश,भरौना शिवप्यारी,कोरौना सुरेश,रौसिंगपुर में महेश प्रशाद व अंगद कुमार,नटवल गिरन्ट में मानसिंह व जिलेदार,समसापुर में विद्या देवी व सालिक इत्यादि और (तीन)मुख्यमंत्री आवास अल्लीपुर में सुख देवी पत्नी रामकिशोर,ढकहा में रामेंद्र पुत्र हेमराज, नारायणपुर में मालती पत्नी श्यामू, को सांसद अशोक रावत की तरफ से चाभी दी गयी.
कार्यक्रम में सांसद लोकसभा मिश्रीख अशोक रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामऊ मुनीन्द्र अवस्थी, बीडीओ गोंदलामऊ अजीत कुमार,दिलीप मिश्रा, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एडीओ आइएसबी सौरभ सिंह,भाजपा उपाध्यक्ष डॉ पवन सिंह, राजकुमार सोनी,संदीप मिश्रा,आक़िफ़ रब्बानी,कौशलेंद्र मौर्या,दीपू अवस्थी,सचिव रामचंद्र, रमाकान्त,अमरेश, आशुतोष पाण्डेय,आलोक सिंह सहित भारी संख्या में प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे.