Surya Satta
सीतापुर

आइसक्रीम खाने के बाद आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे हुए बीमार  

 सीतापुर। बाजार में बिक रही आइसक्रीम खाने के बाद आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिसमें से काफी संख्या में बच्चों को सीएचसी सिधौली में भर्ती किया गया वह कई मरीज बच्चों को निजी अस्पताल परिजन ले गए.

 

बताते हैं कि ईद त्यौहार पर अटरिया थाना क्षेत्र के मनवा गांव में लगे मेले में एक आइसक्रीम बेचने वाले से गांव के बच्चों ने आइसक्रीम खरीद कर खाई आइसक्रीम खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई. आनन-फानन में पूरे मनवा गांव में हड़कंप मच गया बताते हैं कि जिस भी बच्चे द्वारा आइसक्रीम खाए गई थी. उन सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तबीयत बच्चों की बिगड़ते देख परिजन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लेकर पहुंचने लगे देखते ही देखते बीमार बच्चों से अस्पताल भर गया.
 इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रचना गौड़ 5:00 बजे अपनी ड्यूटी छोड़कर जा चुकी थी लेकिन इमरजेंसी में कोई भी दूसरा डॉक्टर ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचा था इस दौरान परिजनों द्वारा उप जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई. उप जिला अधिकारी के संज्ञान के बाद ड्यूटी से जा चुकी महिला चिकित्सक डॉक्टर रचना गौड़ आधे रास्ते से वापस अपनी कार से पहुंची और बच्चों का इलाज शुरू किया होने के चलते बच्चों के इलाज में देरी हो रही थी परिजनों ने इसकी शिकायत सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके बर्मा से फोन पर की और इलाज में देरी होने का आरोप लगाया है.
पूरे मामले की जानकारी पर अटरिया पुलिस ने आइसक्रीम विक्रेता को हिरासत में लेकर आइसक्रीम का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा है और अग्रिम कार्रवाई शुरू की है.
सिधौली सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से बच्चे बीमार हुए है अभी तक अस्पताल में 15 बच्चों को भर्ती किया जा चुका है इन में कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खाराब है बीमार बच्चों की संख्या अधिक है इस लिए एक टीम को मनवा गांव भेजा गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page