आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों(more than half a dozen miscreants) ने एक घर के परिजनों को असलहों के बल पर बंधक बनाकर(By making the family hostage on the strength of weapons) 20 हजार की नकदी सहित 6 से 7 लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार(Absconding by looting jewelery worth Rs 6 to 7 lakh) हो गए.
सीतापुर जनपद अंतर्गत बिसवां कोतवाली क्षेत्र के बिसवां के मोहल्ला जुलाही टोला महाराजा गंज निवासी मो. अहमद पुत्र कुद्दुस निवासी के घर मे बीती रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर चोरी की फिराक में घर के किनारे लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर 8 से 10 बदमाश घुस गए. चोरी की घटना को अंजाम दे ही रहे थे कि परिजन जाग गए और तब बदमाशो ने परिजनों पर असलहे तानकर कोने में खड़ा कर दिया और बारी बारी से सभी कमरों की तलासी लेकर जमकर लूटपाट की.
परिजनों के मुताबिक इस लूटपाट में बदमाशो ने 6 से 7 लाख रुपए और और बीस हजार की नकदी दुकान और बाइक की चाभी भी उड़ा ले गए और फरार हो गए. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर चोरी की धारों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.