Surya Satta
हरदोई

सुभासपा के हरदोई जिला कार्यालय पर आयोजित की गई मासिक बैठक   

हरदोई। शनिवार को जनपद हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय हरदोई पर एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार चौहान के आकस्मिक निधन होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनको श्रधांजलि अर्पित की.
उसके बाद बैठक की सुरवात करते हुए  मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी रहे. बैठक में संगठन को किस तरह से विस्तार किया जाए बूथ स्तर तक पार्टी के सदस्य एवं पदाधिकारी का गांव गांव जाकर हर बूथ पर 20-20 पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को नियुक्त किया जाए. इस को ध्यान में रखते हुए शनिवार को समस्त विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए उनको हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया.
  बैठक के मुख्य बिंदु सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा जो चलाया जा रहा है अभियान को जन जन तक पहुचाए. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए, उत्तर प्रदेश में एक समान शिक्षा होनी चाहिए उत्तर प्रदेश में हर गरीब को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए, उत्तर प्रदेश में स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए, गरीबो का इलाज फ्री होना चाहिए, इस अभियान को लेकर हम लोग गांव गांव तक यह संदेश लेकर जनता के पास जा रहे हैं और जनता को पिछली सरकारों में जो वोट लेने के टाइम पर वादे किये वह पूरे नहीं किये मगर जब उनकी सरकारी बन जाती हैं तब उन सब वादो को भूल जाती हैं.
 जैसे कि पिछली सरकार ने न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए किसी भी सरकार को पिछड़ा पिछड़ा दलित दलित को हिस्सेदारी देने का ध्यान नहीं रहता है और जब सरकार चली जाती हैं तो वोट मांगने के लिए गांव गांव जाते है। फिर कहते हैं हमारी सरकार बना दो हम आपकी मांगों को पूरा करेंगे ऐसी पिछली सरकारों से जनता को सावधान करने के लिए लगातार हम जनता के बीच जाकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सब के मसीहा इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने का कार्य कर रहे हैं हम सब उनकी ताकत को मजबूत करने का कार्य करें ताकि जो हिस्सेदारी अभी तक हम सभी  लोगों को नहीं मिली है.
 वह हिस्सेदारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनेगी तब हिस्सेदारी पूर्णता मिलेगी इस बैठक के मुख्य रूप से पार्टी के युवा मंच प्रदेश महासचिव पुनीत अर्कवंशी, जिला अध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष प्रदुम्न अग्निहोत्री , विधानसभा मीडिया प्रभारी इंद्रजीत अर्कवंशी ,जिला उपाध्यक्ष श्रवण अर्कवंशी, उमेश अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा,संस्कृति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय अर्कवंशी,तहसील अध्यक्ष जोगराज अर्कवंशी कोषाध्यक्ष मुन्ना अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष विमलेश गौतम,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार अर्कवंशी, विधानसभा उपाध्यक्ष परमानन्द अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष रामू यादव,जिला सचिव मनोज अर्कवंशी जिला सचिव अक्षय अर्कवंशी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदस्यगण मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page