Surya Satta
सीतापुर

सकरन में किसान धरना प्रदर्शन का मनरेगा मजदूरों ने किया विरोध  

सीतापुर। सकरन ब्लाक कार्यालय परिसर में भ्रष्टाचार के विरोध में किसानों के नाम पर सपाइयों के चल रहे धरना प्रदर्शन के विरोध में सांडा के सैकड़ों मनरेगा श्रमिक ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच गए.

सांडा में मनरेगा मजदूर बोले पहली बार मिल रहा मनरेगा में भरपूर काम

 खण्ड विकास अधिकारी सकरन से मिलकर बताया कि उन्हें मनरेगा में भरपूर काम मिल रहा है.
  मनरेगा मजदूर पुष्पा देवी,विनीता,रेखा, केतकी देवी,महाराजा, शांति देवी,शिव प्यारी, कुषमा देवी,जमीला, नीलम,लौंगश्री ,रामसजीवन, कमलेश,राजकुमारी, रेशमा देवी,गंगा देवी, रामपती,रामा देवी,उर्मिला, विशुना देवी, सुमिरता,मंजू देवी,कमला देवी,सुनीता,सुदामा देवी, फूलमती,आशा देवी, गायत्री देवी,किरन देवी, सालिंद्री,माया देवी,सुर सत्ता,लक्ष्मी, विनोदिनी, सरोजिनी, राजकुमार, दिनेश,रामकुमार,पंकज, सीता,लक्ष्मीकांत, हंस लाल,बाबू राम, राम चंद्र, राजेश,सियाराम,सत्रोहन, चक्कर,संग्राम,वीरेंद्र, राजाराम,बरकत अली, रामू,मोहम्मद उमर, मोहम्मद दीन,दुर्गा,सुरेश, हरिशंकर,राम लखन, रमाशंकर,राजेंद्र, रोशनलाल,सुनील आदि सैकड़ों की संख्या में सांडा के मनरेगा मजदूर किसान धरना प्रदर्शन के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच गए और बीडीओ सकरन से मिलकर उन्हें मनरेगा में भरपूर काम मिलने तथा समय से मजदूरी का भुगतान पाने की बात बताने के साथ किसानों के नाम पर सपाइयों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन का विरोध किया गया.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page