बिसवां में शांति पूर्वक संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव
सीतापुर। विकास खण्ड बिसवां में शनिवार की सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. इस दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही उठानी पड़ी.
उपजिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा, एसपी आरपी सिंह व क्षेत्राधिकारी बिसवा अभिषेक प्रताप अजय ने समय समय पर ब्लाक परिसर में मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे. बिसवां कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह द्वारा मै भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.


बिसवां ब्लाक में कुल 277 में से 276 मत पड़े जो मतदान का लगभग 100%रहा एक वोटर मृत था. वोटरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दे पर मतदान किया है. बिसवा विधायक निर्मल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन सिंह चौहान की जीत सुनिश्चित बताई है.