विधायक ने किया कान्हा गौशाला का शुभारंभ
सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनोगी में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा कान्हा गौशाला का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा गयों को हरा चार खिलाया गया और साथ ही माल्यार्पण किया. उन्होंने बताया कि सभी न्यय पंचायतों में कान्हा गौशालाओं के निर्माण हेतु भूमि का चिन्हीकरण किया जा चुका है वही क्षेत्र की अधिकांश न्यय पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है.
ग्राम पंचायत अनोगी के प्रधान प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि मनरेगा व 15वां वित्त से 15.16 लाख रूपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य कराया गया है. वही गायों को चारे की उपलब्धता के अनुरूप गौवंश को रखा जायेगा. ग्राम पंचायत में दो एकड़ भूमि पर हरे चारे की बुवाई की गई है. अभी विकल्प के तौर पर 150 प्रति कुन्तल के हिसाब से हरे चारे की खरीब ग्रामीणों से की जा रही है.
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल अवस्थी, संदना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, कल्ली मंडल अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, राहुल सिंह, अनुज सिंह, सीटू अवस्थी, खण्ड विकास अधिकारी मछरेहटा ओपी वर्मा, एपीओ अर्चना सिंह, एडीओ पंचायत संदीप, पशुचिकित्सा अधिकारी रितेश, रणबिजय सिंह, मनोज सिंह, सोनू पाण्डेय, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.