Surya Satta
सीतापुर

मिश्रिख सांसद अशोक रावत व विधायक रामकृष्ण ने 133 दिव्यागों को बाटी ट्राईसाइकिल   

सीतापुर। ब्लाक गोंदलामऊ के परिसर में ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे सरकार द्वारा चलाई जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के तहत 133 दिव्यांगजनों को कार्यक्रम कले मुख्य अतिथि मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत व विधायक रामकृष्ण भार्गव,ब्लॉक प्रमुख गोंदलामऊ नमिता अवस्थी द्वारा ट्राईसाइकिल,कान की मशीन,व्हीलचेयर,स्मार्ट केन वितरित की गई.
ट्राईसाइकिल का वितरण क्षेत्र के डेगरा से आई मुस्कान,संतोष, अनिल, मुडियाकैल, कमला गोदलामऊ,सीमा जरिगवां,पुष्कर उत्तधौना,रामकरण तारापुर, रामरानी गांगूपुर,सूरज सिंह संदना,बंशी देवरीखुर्द, प्राची कोरौना, पूनम कोठावां,विजय धरौली, गीता भरौना, प्रेमवती मरेली, विमला कोरौना, रामसेवक जरिगवां, कल्लू भरौना,कामता गांगूपुर, राज कुमार,संदीप कुमार सहेलियां,अमन मछरेहटा, विमल कुमार,भोदू अर्थापुर, सहित मिश्रिख,मछरेहटा, गोंदलामऊ विकास खण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे 133 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल,छः कान की मशीन,5 स्मार्ट केन,5 व्हील चेयर वितरित की गई.
तत्पश्चात लोकसभा सांसद अशोक रावत ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जिसमे मोदी सरकार ने दिव्यांगो को सम्मान देने के चलते दिव्यांग शब्द का उपयोग करना बताया साथ ही साथ सरकार गरीबो को आवास देना प्रमुखता से रहा साथ ही साथ सांसद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,अन्न धन योजना,पेंशन योजना आदि योजनाओ के बारे लोगो को बताया. सांसद ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश वाशियो को 800 आवास का तोहफा दिया है जो जल्द ही लक्ष्य के अनुसार ग्रामपंचायतो द्वारा लाभार्थियों को दिया जाएगा.
इस दौरान विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि दिव्यांगजनों को बरसात के समय बाहर शौच के लिए जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने ने खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के जो दिव्यांगजनों को शौचालय व आवासों का लाभ नही मिल पाया उनका चिन्हित कराकर शौचालय व आवास का लाभ दिलाया जाय. इस दौरान विधायक ने कहा जो दिव्यांगजनों के शौचालय का पैसा खायेगा उसे यहां कही जगह नही मिलेगी उसे श्वर्ग में ही जगह मिलेगी. वही मिश्रीख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने नाराजगी जताते हुए जिला विकलांग कल्याण अधिकारी से बच्चे हुए दिव्यांगों को भी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कीकर ट्राई साइकिल देने की बात कही.
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, मिश्रिख ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पान्डेय, जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल अवस्थी, बीडीओ गोंदलामऊ अजीत कुमार, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, दिलीप मिश्रा, राजकुमार सोनी ,संदीप मिश्रा,आक़िफ़ रब्बानी, शियाराम अर्कवंशी, मनोज सिंह, सचिव रामचंद्र, रमाकान्त,अमरेश, आशुतोष पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार , बीबी सिंह सहित भारी संख्या में प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page