Surya Satta
सीतापुर

लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बने सुरेश मिश्रा  

 

सीतापुर। विकासखंड सिधौली में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विकास क्षेत्र सिधौली इकाई का त्रेवार्षिक अधिवेशन बीआरसी बाड़ी में संपन्न हुआ चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में बिसवा से असरार अहमद व कसमंडा से विनय मेहरोत्रा ने नामांकन व चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जिला अध्यक्ष मुरारी लाल श्रीवास्तव, जिला मंत्री इंद्रमोहन त्रिवेदी व प्रांतीय ऑडिटर सतीश शुक्ला ने सभा को संबोधित किया.

सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कन्हैयालाल दीक्षित ने की संपूर्ण निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें सुरेश मिश्रा पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए देवेंद्र कुमार वर्मा मंत्री, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष तसलीम अजरा अनुराधा मिश्रा, उमा श्रीवास्तव,दिलीप त्रिपाठी वर्षा सिंह, मनोज कुमारी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए इसके अतिरिक्त संयुक्त मंत्री शामली श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, शारदा,रत्ना सचान ऑडीटर ममता त्यागी ,लेखाकार अनुपम मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए इस अधिवेशन में विकास खण्ड सिंधौली में कार्यरत 175 शिक्षकों में 159 शिक्षकों ने भाग लिया.

इस दौरान महेश मिश्रा,धर्मेंद्र तिवारी,सौरभ कुमार सिंह,अमरेश वर्मा,पंकज शुक्ला,संजीव मिश्रा,लवलेश शुक्ला,गौरव मिश्रा,हर्षित मिश्रा आदि ने हर्ष ब्यक्त किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page