स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया शुभारंभ
सीतापुर : बिसवां विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परसेहरा में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आजादी का यह 75 वां साल है इसे प्रधानमंत्री जी ने अमृतकाल नाम दिया है. आजादी के 100वें साल 2047 वे साल में हम विकास शील से विकसित देश का सफर तय करना है इसके लिए हर बच्चा साक्षर हो, स्वस्थ हो तभी सबका विकास कर पाएंगे. किसी भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी हो सभी लोग इस मुहिम में अपना योगदान दे। मेरा आग्रह है कि सभी विभाग अपना सहयोग एवं सहायता देकर लक्ष्य से पहले सम्भव हो सकता है. जब भारत कम संसाधनों के साथ भारत ने कोविड का सामना किया विश्व की अनेक संस्थाओं ने सराहना भी की. बीमारी कोई जाति देखकर नही आती, मच्छर किसी को भी काट सकता है. सभी लोग मिलकर इन बीमारियों के खिलाफ लड़े, साफ-सफाई प्रत्येक जगह होनी चाहिए. हमारा सबका प्रयास होना चाहिये कि भारत सोने की चिड़िया बने, हमारा जनपद शीर्ष पर पहुँचे.
इस मौके पर विधायक निर्मल वर्मा ने कहा इस अभियान को सफल बनाने के आमजन को भी एकजुट होना पड़ेगा तभी हम अशिक्षा को दूर कर शिक्षा की ज्योति जला सकते हैं उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों स्पष्ट है इसी का परिणाम है कि सरकार संकल्प के साथ योजनाओं की शुरुआत कर रही है. इस अभियान को सफल बनाने की हम सब की जिम्मेदारी है. इस संकल्प को हम सब को मिलकर लेने की आवश्यकता है, विद्या की ज्योति जलेगी, बीमारी से मुक्त भी हम लोग होंगे. जाति, धर्म, मजहब के बंधन को तोड़कर हम सब को इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना चाहिए.
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने कहा बच्चे हमारे देश का गौरव है वह हमेशा सक्रिय रहते हैं बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है.
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया.
मा0 मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के स्वागत में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया-आओ आओ हे प्रिय मेहमान मंगल स्वागत है. पपेट शो के माध्यम से संचारी रोग के बचाव से संबंधित जागरूकता, स्वच्छता की शानदार प्रस्तुति अपर्णा कटियार एवं भावना पाल द्वारा प्रस्तुत की गई. निपुण भारत अभियान को सफल बनाने हेतु बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्राथमिक विद्यालय क्योंटी बादुल्ला प्रथम -सुनो बच्चांे उठाओ बस्ता आगे स्कूल का है ये रास्ता. बच्चों द्वारा निपुण को सफल बनाने हेतु शपथ भी ली गई.
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा सागर जी ने बच्चो को शिक्षित करने, स्वच्छता आदि की जानकारी शुरुआत से दी जाये, जो हम बच्चों को सिखाएंगे वही आगे बच्चे सीखकर अच्छे बनेंगे। सभी माता पिता से अनुरोध है कि बच्चों को स्कूल भेजे उन्हें अच्छा ज्ञान दे, उन्हें आगे बढ़ाए.
निपुण एप्प की कहानियां मा0 मंत्री जी को सुनाने वाले बच्चो समीम, मोहम्मद हुसैन, साबिया, हिमांशु गुप्ता, सोनम, अभिषेक, इलमा, सुमैय्या, अश्मा आदि को प्रसस्ति पत्र भी वितरित किया। इस मौके पर प्री प्राइमरी संदर्शिका, निपुण तालिका, बालवाटिका का विमोचन मंत्री विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिले के आलाधिकारियों ने किया. अधिकतम अंक पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी ने बिसवां-सिधौली मार्ग पर स्थित शिवथाना गौशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौमाता का पूजन अर्चन करते हुये उन्हें गुड़ व चना भी खिलाया. उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि गौशाला में पशुओं की छाव हेतु पेड़ पौधे लगाये जायें ताकि पशुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
इस दौरान विधायक निर्मल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधु गैरोला, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अधीक्षक डॉ0 अमित कपूर, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा, बीडीओ काजल रावत, सीडीपीओ बिसवां शबीना सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कार्यक्रम मौजूद रहे.