Surya Satta
सीतापुर

गोंदलामऊ ब्लॉक परिसर में मेरी माटी मेरा देश कलश संकलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सीतापुर : मंगलवार को गोंदलामऊ ब्लॉक परिसर में मेरी माटी मेरा देश कलश संकलन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान बीडीओ अवध प्रताप सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र की 89 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए कलश शंकलित किये।
पीएम मोदी ने मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी दी थी। इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना था। प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन के बाद देशभर में विभिन्न कार्यक्रर्मों का आयोजन कराया जाए, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों की स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम स्थापित किए। इस के साथ ही शहरों व गांवों में घर घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कलश में घर घर से मिट्टी शंकलित की गाई।
बता दें कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त को शुरू किया गया था। जिसके तहत 15 अगस्त, 2023 यानी स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजित किए गये। 16 अगस्त से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर भी आयोजित कराये गये।
मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया।
 गोंदलामऊ प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह ने बताया कि आज जो ब्लाक परिसर में 89 ग्राम पंचायतों से एकत्रित की गई मिट्टी को दो बड़े कलशों में भरा जायेगा और 15 अक्टूबर तक एक कलश को केन्द्र सरकार को व एक कलश राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा।
इस दौरान धर्मेंद्र मधुर, अखिलेश कुमार, सुरेन्द्र अर्कवंशी, अनुज अवस्थी, प्रमोद कुमार, सुशील अवस्थी, बी. बी सिंह, धर्मेंद्र अर्कवंशी, अरविंद कुमार, पुतान सिसोदिया, सहित सभी 89 ग्राम पंचायतों के प्रधान व ब्लाक  के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page