जिला अस्पताल से गुम हुआ मानसिक रोगी
बरेली। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मानसिक अस्पताल से जिला चिकित्सालय जा रहा एक मानसिक रोगी रास्ते से गायब हो गया है। इस संबंध में मरीज की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई का पता लगाने की गुहार लगाई है।
घटनाक्रम के अनुसार कानपुर देहात के चकलापुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सचान का पुत्र कमलापत सचान (45) एक मानसिक रोगी है। बरेली के मानसिक चिकित्सालय में वह पिछले 15 दिनों से भर्ती था और यहीं पर उसका उपचार भी चल रहा था। बीती 11 सितंबर को मानसिक चिकित्सालय के डॉ. आलोक शुक्ला ने खून की जांच के लिए उसे जिला चिकित्सालय भेजा। वह अपनी मां उर्मिला सचान के साथ मानसिक अस्पताल से जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां से वह कहीं गायब हो गया। इस संबंध में मरीज की बहन संगीता सचान ने ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही एसएसपी और सिविल लाइन्स कोतवाली के निरीक्षक को एक तहरीर देकर अपने भाई को बरामद कराए जाने की मांग की है।