छात्र हित में शिक्षक चंदशेखर प्रजापति के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। छात्र हित में सिधौली के बाजार चौराहे पर समाजसेवी, छात्रों छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा. आज उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जनपद सीतापुर लखीमपुर के दौरे पर थे तभी कस्बा सिधौली में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत , समाजसेवियों के साथ मिलकर प्रवक्ता चंद्रशेखर ने डी एल एड प्रवेश प्रक्रिया में विसंगतियों के रहते स्नातक पास विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए.
छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत ज्ञापन दिया जिसमें प्रदेश द्वारा छात्र हित में किए गए कार्यों की संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बहुत अधिक सराहना होने के बावजूद डी0एल0एड0 कोर्स में लगभग 25 लाख से अधिक अभ्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रह जा रहे है.
डी0एल0एड0 कोर्स के प्रवेश प्रक्रिया का संचालन परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद द्वारा किया जाता है, और डी0एल0एड0 प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक होती है. विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षाफल घोषित होने से पूर्व ही डी0एल0एड0 प्रवेश का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. अधिकतर विश्वविद्यालयों में अभी तक स्नातक परीक्षाफल घोषित नहीं है. जबकि शासन के आदेश हैं, कि सभी विश्वविद्यालय सत्र मे एकरूपता रखते हुए परीक्षाफल समय से घोषित करें. जिससे कोई भी छात्र किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने से वंचित न रह सके.